एसपी लोकेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में डिटेक्टिव स्टाफ का अवैध शराब तस्करी पर चौथा बड़ा प्रहार

Deepak Sharma

एसपी लोकेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में डिटेक्टिव स्टाफ का अवैध शराब तस्करी पर चौथा बड़ा प्रहार

Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र ब्यूरो ): एडिशनल एसपी जसलीन कौर ने पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी का खुलासा करते हुए बताया कि पलवल पुलिस कप्तान लोकेन्द्र के दिशा निर्देश अनुसार पलवल पुलिस अवैध गतिविधियों एवं अवैध शराब तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी मुहिम में डिटेक्टिव स्टाफ पलवल की टीम ने कोटपुतली (राजस्थान) से उत्तरप्रदेश के दादरी की तरफ ले जाई जा रही शराब की 528 पेटियों से भरे ट्रक व् उसके चालक को काबू किया।

एडिशनल एसपी ने बताया की डिटेक्टिव स्टाफ पलवल की टीम को यह चौथी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इससे पहले डिटेक्टिव स्टाफ ने 1050 अंग्रेजी शराब की पेटियों,700 एवं 800 अंग्रेजी शराब की पेटियों को पकडने में कामयाबी हासिल की है। ASP ने बताया की सात सितंबर डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज हनिस खान की टीम मे तैनात हेड कांस्टेबल इरफ़ान व सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह थाना चांदहट क्षेत्र अंतर्गत केएमपी पर गस्त पर थे तभी उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि राजस्थान नंबर के कंटेनर में कोटपुतली (राजस्थान) से उत्तरप्रदेश के दादरी में अवैध शराब भरकर जा रही है। यह कंटेनर केजीपी से थोड़ी देर में गुजरने वाला है।

उन्होंने तुरंत मौके पर नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद उन्हें बताया गया कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने चालक को कंटेनर रोकने का इशारा किया, जिस पर चालक कंटेनर को रोककर भागने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद उनकी टीम ने चालक को काबू कर लिया। टीम ने चालक से नाम पूछा तो उसने अपना नाम कोटपुतली (राजस्थान) के भाँकरी का रहने वाला पूरणमल पुत्र सूरजमल बताया। उन्होंने चालक से सामान के बारे में कागजात मांगा तो उन्होंने एक कंपनी का बिल पेश किया।

यह बिल जांच में फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस टीम ने ट्रॉला पर रखे कंटेनर की जांच की तो उसमें शराब भरी हुई थी। कंटेनर में 150 पेटी बोतल मार्का ROYAL STAG 189 पेटी बोतल मार्का MCDOWELLS NO-1, 45 पेटी बोतल मार्का MAGIC MOMENTS शराब अंग्रेजी वा 144 पेटी कन्नी बीयर मार्का TUBORG जो कुल शराब की 528 पेटियां भरी हुई थी। शराब की कीमत करीब 50 लाख है।

एएसपी जसलीन कौर के अनुसार पुलिस ने शराब की पेटियों सहित कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपित चालक को गिरफ्तार कर चांदहट थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। चालक को पुलिस पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लेगी ताकि शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

Leave a Comment