Palwal / साइबर क्राइम थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साईबर अपराध की गंभीरता को समझते हुए हरियाणा सरकार ने प्रत्येक जिला मे एक साईबर थाना स्थापित किया हुआ है। जिला पलवल मे भी पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, भा.पु.से. के कुशल निर्देशन मे कार्य करते हुए माह मई एवं जून (दो माह) मे क्रिप्टोकरंसी के नाम से, जानकार बनकर ठकने वाले, स्टोक मार्केट मे इन्वेस्ट कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले, पालतु पशुओ की बिक्री, खरीददारी करने के नाम पर ठगी करने वाले , OLX पर ठगी करने वाले, डिजीटल अरेस्ट , फर्जी यु ट्युब अधिकारी, फर्जी CBI बनकर, गेमिंग एप के माध्यम से जिला की जनता से साईबर ठगी करने वालो पर 24 FIR दर्ज की गई जिनमे देश के अलग अलग राज्यो मध्य-प्रदेश, दिल्ली, उ.प्र. उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान से ठगी करने वाले गिरोह के 59 ठग अपराधियो को गिरफ्तार करके ठगी के कार्य मे प्रयोग होने वाले भारी मात्रा मे फर्जी सिम, मोबाईल फोन, लैपटॉप और गाडी, अलग अलग बैको के फर्जी खाते बरामद किये जा चुके है तथा दो माह की इस अवधि में 300 से अधिक शिकायतो का सफलता पुर्वक समाधान करके जिला पलवल की जनता से साईबर ठगी करके ठगे गए रुपयो मे से 70 लाख रुपए से अधिक राशि रुपयो को साईबर थाना पुलिस पीड़ित लोगो को वापस दिला चुकी है।
प्रभारी साईबर थाना ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला, आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में साइबर थाना सहित जिला के सभी थाना पुलिस ने इस अवधि मे 10 से ज्यादा साईबर अवेयरनैस कार्यक्रम जिलेभर मे अलग अलग शिक्षा संस्थान, सावर्जनिक स्थान पर कर चुकी है। साईबर थाना पुलिस My BHARAT पोर्टल के माध्यम से शिक्षण सस्थानो के विद्यार्थियो को साईबर अपराध तथा अपराधियो से बचने का प्रशिक्षित कर रही है।
अपील- साईबर थाना पुलिस की जनता से अपील है कि फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड, सोशल मिडिया/फेस बुक पर अंजान से दोस्ती, फर्जी लोन एप, टेलग्राम चैनल / वर्क फ्राम होम, गुगल पर फर्जी कस्टमर केयर नम्बर, स्क्रीन शेयरिग एप से फ्राड करने वालो से,SMS फॉरवर्ड/ APK फाईल डाउनलोड, जीवन साथी/ डेटिंग एप, नग्न विडियो से फ्राड करने वालो से सतर्क रहने की अपील करती है। कोई भी साईबर अपराध होने पर तुरंत 1930 /112 पर कॉल करके साईबर अपराध की शिकायत करे या WWW. CYBERCRIME.GOV.IN लॉगइन करके शिकायते करे।

