एसपी पलवल के कुशल निर्देशन में संपत्ति विरुद्ध अपराधों में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के जारी

Deepak Sharma

एसपी पलवल के कुशल निर्देशन में संपत्ति विरुद्ध अपराधों में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के जारी

Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/ पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा संपत्ति विरुद्ध अपराधों में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी है इसी कड़ी में सीआईए पलवल टीम ने एक्सिस बैंक मे 95 लाख से अधिक की दिनदहाड़े डकैती मामले में आठवें आरोपी पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है।

मामले में सीआईए पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास ने बताया कि दिनांक 14.07.21 को दिन के समय ऐक्सिस बैंक, सेक्टर 2, पलवल ब्रांच में हथियारों के बल पर डाका डालते हुये 95 लाख रूप्ये की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया था। इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक ऐक्सिस बैंक कुनाल सूरी पुत्र श्री गुरनाम दास सुरी नि0 208 विभव हाईटस निर्भया नगर, आगरा की षिकायत पर अभियोग सं. 434 दिनांक 14.07.21 धारा 395, 397 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम, थाना शहर पलवल में दर्ज रजिस्टर किया गया था। मामले में तत्कालीन एसपी श्री दीपक गहलावत के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए तत्कालीन सीआईए पलवल प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने दिनांक 30.07.21 को डकैती की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले जिला वैशाली, बिहार निवासी सुरज कुमार सिंह उर्फ सन्नी, मनीष उर्फ ननकी, महेश कुमार उर्फ रोनक,इन्द्रजीत उर्फ कुन्दन एवं सौरभ कुमार 5 आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हुए हथियारों 1 पिस्टल, 2 देसी कटटा, 5 जिंदा कारतूस, 2 तलवार व एक कार स्कोडा बा रंग काला नम्बर HR 26 BP 5490 सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। जिस सम्बंध में मुकदमा नं. 471 दिनांक 30.07.21 धारा 399, 402 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम, थाना शहर पलवल में दर्ज रजिस्टर किया गया था। आरोपियों के खिलाफ भारत के विभिन्न राज्यों में लूट, डकैती, हत्या आदि संगीन अपराधों के करीब एक दर्जन संगीन मामले दर्ज होने पाए गए थे। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा डकैती वारदात में शामिल अन्य दो आरोपी अजय यादव एवं मनीष उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। गिरफ्तार किए गए उपरोक्त सातों आरोपियों से डकैती किए गई रुपयों में से 41 लाख 80 हजार रुपए राशि बरामद की गई।

आगे प्रभारी सीआईए ने बताया कि जांच अधिकारी उप निरीक्षक शहीद अहमद ने दिनांक 10 मई 2023 को इस डकैती वारदात में शामिल आठवे आरोपी राजा बाबू दुबे पुत्र रामबाबू दुबे निवासी किशोरपुरा कोटा राजस्थान हाल बिसौही जिला मोतिहारी बिहार को नियमानुसार प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को पेश अदालत कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से डकैती के रूपों में से हिस्से में रुपयों एवं वारदात में प्रयुक्त हथियार देसी कट्टा को बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे साथ ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जाएगा। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।

Leave a Comment