Palwal ( ATULYA LOKTANTRA) Mukesh Baghel/पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस के दिशा निर्देश पर आज जिला पलवल पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर केएमपी एक्सप्रेस वे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर दो-दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों को तैनात कर गलत लेन में चलने वाले भारी वाहनों पर शिकंजा कसा गया है। अभियान के दौरान केएमपी एवं केजीपी एक्सप्रेसवे पर सतेंद्र सिंह डीएसपी पलवल एवं यशपाल सिंह डीएसपी शहर पलवल तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर डीएसपी विजय पाल सिंह एवं श्री रतनदीप बाली डीएसपी हथीन द्वारा उचित फोर्स एवं ट्रैफिक थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक हरी सिंह एवं अन्य यातायात पुलिसकर्मियों की मदद से सही लाइन में ना चलाने वाले भारी वाहनों का चालान किया गया।
साथ ही उन्हें सही लाइन में चलने बारे जागरूक भी किया गया। पलवल पुलिस की यह कार्रवाई देखकर हाईवे से निकलने वाले वाहन चालक और मौके पर मौजूद सभी ने आमजन की सुरक्षा को लेकर श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान की जमकर सराहना की।
अभियान के तहत जिला पलवल पुलिस मे तैनात श्री विजय पाल सिंह डीएसपी ट्रैफिक पलवल ने बताया कि अभी तो केवल अवहेलना करने वालों के चालान ही किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि गलत लेने वाले वाहनों चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी क्योंकि एक सर्वे में पाया गया है कि अधिकतर आज से गलत लेने वाले भारी वाहनों की वजह से होते हैं इसी वजह से पलवल पुलिस द्वारा यह विशेष अभियान एसपी पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस के दिशा निर्देश पर चलाया है। उन्होंने कहा कि नियमों को ने मानने की वजह से हादसे हो रहे हैं। पलवल पुलिस ने आज दोपहर लगभग 2 घंटे तक इस अभियान को चला कर रखा। इस दौरान पलवल पुलिस द्वारा गलत लाइन पर चलने पर 82 एवं अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करने सहित कुल 110 चालान किए।
पुलिस कप्तान पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस ने कहा कि पलवल पुलिस जनता को परेशान करना नहीं बल्कि जनता को खुद नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र के हाइवे पर सुनिश्चित करें कि भारी वाहनों अपनी लेन पर चलें और दूसरे अपनी ताकि दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने चेताया कि वह खुद भी हाईवे पर चेकिंग करेंगे किसी भी यातायात नियमों की अवहेलनाकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।

