पलवल/ अतुल्य लोकतंत्र : देश के हरेक गरीब व्यक्ति जो अंतिम पंक्ति में सबसे अंतिम छोर पर खड़ा है उसे सरकारी जनहित योजनाओं व सेवाओं का पूरा लाभ मिले, इसी उद्देश्य के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है, जिसमें चलाई गई रथ यात्रा देश के गांव-गांव और शहर के प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों तक अपनी पहुंच बनाएगी और लोगों को सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी देगी, ताकि हर एक पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।
यह वक्तव्य हरियाणा वेयरहाउसिंग के चेयरमैन एवं पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने शुक्रवार को गांव जनौली के डागर पाल भवन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ध्येय है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश में शासन कम से कम व सुशासन अधिक से अधिक देने का कार्य किया है। हर वर्ग क्रमश: कर्मचारी, उद्योगपति, व्यापारी, किसान, जवान, खिलाडी के लिए जनहित में योजनाएं बनाई हैं। जो वर्ग सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए थे, उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा अंत्योदय की भावना के साथ मुख्यधारा से जोडऩे में कारगर सिद्ध हो रही है।
इस रथ यात्रा के दौरान प्रशासन की ओर से कैंप लगाकर सभी विभाग अपने स्टॉल लगाकार लोगों को सरकार की सेवाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने व मौके पर ही लाभ प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। पात्र महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हे का निशुल्क वितरण, स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवा वितरण, बैंक द्वारा योजना के पात्र लोगों को ऋण की सुविधा, क्रिड विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दुरूस्त करने आदि का कार्य मौके पर ही किया जा रहा है। पात्र लोगों ने योजनाओं का लाभ उठाया।
प्रोग्राम में एलईडी वैन के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शुभ संदेश के साथ-साथ योजना के लाभार्थियों के विचारों को भी सभी के साथ सांझा किया गया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को देश को मजबूत करने के प्रति संकल्प शपथ भी दिलाई। उन्होंने सभी से आह्वïान किया कि वे देश को मजबूत करने की दिशा में कार्य करें, क्योंकि अगर देश मजबूत होगा तभी देश के नागरिक भी मजबूत रहेंगे।
कार्यक्रम में विधायक नयनपाल रावत ने प्रतियोगिताओं के विजेता स्कूली बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत भी किया। विधायक ने कृषि कार्यों को आधुनिकता प्रदान करने के लिए बनाए गए ड्रोन दीदी की कार्यप्रणाली व विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, बीडीपीओ प्रवीण कुमार, विधायक प्रतिनिधि डिगम्बर, विकसित भारत यात्रा के समन्वयक यशपाल मवई, सहसंयोजक योगेश नौहवार, ज्ञान कौशिक, पृथला ब्लॉक के पूर्व चेयरमेन अशोक तंवर, ओमप्रकाश, जनौली गांव के सरपंच हरेंद्र डागर, रामबीर, पंडित श्यामलाल, बलदेव नंबरदार, यादराम डागर सहित महिलाएं, स्कूली बच्चे व ग्रामीण एवं विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

