पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/आजादी का अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में पूरे भारत वर्ष में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान के अंतर्गत लोकेंद्र सिंह एसपी पलवल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शहर थाना पलवल प्रभारी उप निरीक्षक तेजपाल सिंह के नेतृत्व में शहर थाना पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों ने संयुक्त रूप से बड़े जोश में उल्लास के साथ हाथों में तिरंगा लेकर शहर भर में मार्च पास्ट किया। वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ पूरा शहर पलवल देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।
इस अवसर पर एसपी पलवल लोकेंद्र सिंह ने बताया कि वीरों नमन करने के लिए भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। देशभक्तों के बलिदान की गौरव गाथा से युवा पीढ़ी को अवगत कराने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान और हर घर तिरंगा अभियान सार्थक सिद्ध होंगे।

