पलवल/ ब्यूरो : जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार सैनी ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा खो-खो आगामी 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खो-खो सैन्टर , कोहाट एन्क्लेव, नई दिल्ली में तथा कुश्ती, कबड्डी तथा योगा प्रतियोगिता का आयोजन त्यागराज स्टेडियम, त्यागराज नगर, नई दिल्ली में करवाया जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओ में हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेने वाले खो-खो के खिलाड़ियों का चयन आगामी 25 व 26 सितंबर को जिला कैथल में, कुश्ती व कबड्डी के खिलाडियो का चयन पंचकुला में तथा योगा के खिलाडियो का चयन जिला रोहतक में किया जाएगा। अतः इच्छुक अधिकारी व कर्मचारी इस चयन स्पर्धा में उपरोक्त दर्शाई गई तिथि को प्रातः 10 बजे तक निर्धारित स्थान पर पहुच कर भाग ले सकते है।
इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को अपने विभाग से यह प्रमाण-पत्र देना होगा कि वे अमुक विभाग या कार्यालय मे कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले अधिकारी / कर्मचारी टी ए डी ए अपने विभाग से क्लेम कर सकेंगे।
ये नही ले सकेंगे भाग
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीडा बोर्ड, नई दिल्ली की हिदायत अनुसार इस कैटेगरी के कर्मचारी एआईसीएस के पात्र नहीं है।
रक्षा सेवाओं,अर्धसैनिक संगठन,केंद्रीय पुलिस संगठन,पुलिस,आरएफई,सीआईएसई,बीएसई,आईटीबीपी,एनएस आदि में यूनिफार्म कार्मिक, स्वायत्त निकायों,उपक्रमों,सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के कर्मचारी, भले ही प्रशासनिक रूप से केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा नियंत्रित हों। कैज़ुअल/दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी। अस्थायी ड्यूटी पर कार्यालयों से जुड़े कर्मचारी। एक नवनियुक्त नियोजित व्यक्ति जिसने 6 माह से कम समय तक कार्य किया हो, वह नियमित स्थापना/सेवा है भाग नहीं ले सकेंगे।

