चंडीगढ़ ( अतुल्य लोकतंत्र ): ब्यूरो/विगत विधानसभा सत्रों की तरह वर्तमान बजट सत्र पलवल के लिए फलदाई साबित होने वाला है विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में बोलते हुए पलवल के विधायक दीपक मंगला ने सरकार के अंतोदय से प्रेरित विकास कार्यों की जमकर सराहना की महामहिम राज्यपाल द्वारा पुराने कार्यों का विवरण और भविष्य की रूपरेखा बताने पर उन्होंने धन्यवाद दिया उन्होंने इसी कड़ी में फरीदाबाद छायशा मोहना से जेवर एयरपोर्ट के लिए जाने वाले हाईवे की चर्चा करते हुए जोरदार ढंग से मांग रखी कि जब मोहना और बागपुर खादर की जमीन एक दूसरे से लगती है तो खादर की जमीनों का अधिग्रहण रेट भी मोहना के बराबर दिया जाए जिससे खादर क्षेत्र के हजारों किसानों को निश्चित रूप से फायदा होगा साथ ही लगे हाथ उन्होंने हरियाणा उत्तर प्रदेश के सीमा विवाद की चर्चा करते हुए दीक्षित अवार्ड में अपेक्षित रहे अच्छेजा से इंदिरा नगर तक जाने वाले कच्चे रास्ते को भी जमीनी रिकॉर्ड पर लाने और उसे पक्का करने की मांग की इससे आने जाने में फायदा होगा और खादर के किसानों को उनकी जमीन का मूल्य मोहना जितना ही मिल जाएगा उन्होंने कुछ दिन पहले ही नगर परिषद के दायरे में आने वाली पट्टा आधारित दुकानों का मालिकाना हक देने के लिए भी सरकार का धन्यवाद किया ।
खादर की जमीन का अधिग्रहण रेट बढ़ाया जाए दीपक मंगला
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

