रुद्रपुर / अतुल्य लोकतंत्र: माननीय प्रधानमंत्री जी की “मन की बात ” जो बन गई देश की आवाज
21 जून को योग दिवस हुआ यह योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया गया देश-विदेश में योग क्या अलग ही स्थान पर चुका है इस अवसर पर मोदी जी ने देश विदेश में हो रहे योग कार्यक्रम की सराहना की ।
उन्होंने भारत के उड़ीसा राज्य में जुलाई माह में होने वाली जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओ को अग्रिम बधाई दीये। महिला मोर्चा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी मन की बात कार्यक्रम को देखी और
मन की बात के बारे में प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी ने बताया …..
10 साल पहले 3 अक्टूबर 2014 को हमांरे प्रधानमंत्री जी द्वारा विजयादशमी से शुरू किया गया मन की बात का यह ऐतिहासिक सफर चलता ही जा रहा हैऔर अपने 111वें पड़ाव पर पहुंच गया इसका सबूत है माननीय मोदीजी और देश की जनता के बीच मजबूत जुड़ाव और कितना लगाव
एक पेड़ मां को समर्पित करते हुए महिला मोर्चा के साथ पौधारोपण किया ।
कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी चंद्रकला राय, आई टी सेल प्रभारी रितु अग्रवाल,
नीता श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेत्री प्रतिभा तिवारी
साधना शर्मा,सीमा प्रसाद , गीता ,शालिनी,आदि मौजूद रहे।

