अतुल्यलोकतंत्र /नई दिल्ली/जयपुर: कोटा-बूंदी से भाजपा सांसद ओम बिरला को आज लोकसभा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिया गया है।लोकसभा में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका राजनाथ सिंह ने समर्थन किया। इसके बाद अमित शाह, अरविंद सावंत समेत अन्य कई सांसदों ने ओम बिरला का प्रस्ताव रखा और अन्य सांसदों ने उसका समर्थन किया। इसके बाद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष की सीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य नेता लेकर गए। उनको लोकसभा के अध्यक्ष की सीट पर बैठाया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हम सबके लिए गर्व का विषय है कि स्पीकर पद पर आज हम ऐसे व्यक्ति का अनुमोदन कर रहे हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से ही जीवन का सर्वाधिक उत्तम समय, बिना किसी ब्रेक के समाज की किसी न किसी गतिविधि में व्यतीत किया है।
Please Leave a News Review