जैसलमेर में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, ISI को देता था संवेदनशील सैन्य जानकारी

Rajasthan/Atulya Loktantra : राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की विशेष शाखा ने सीमा से सटे जैसलमेर जिले में एक पाकिस्तानी (Pakistan) जासूस को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान जैसलमेर के लाठी गांव निवासी सत्यनारायण पालीवाल के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि यह जासूस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (Intelligence Agencies) के संपर्क में था और पाकिस्तान को भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां उपलब्ध कराता ​था। बता दें कि राजस्थान पुलिस की CID (स्पेशल ब्रांच) लंबे समय से इसे पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी।

CID (स्पेशल ब्रांच) के अनुसार इस पाकिस्तानी जासूस का नाम सत्य नारायण पालीवाल है। यह जैसलमेर का ही रहने वाला है। एक स्पेशल आपरेशन में CID (स्पेशल ब्रांच) ने रविवार को इसे गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस के अनुसार पालीवाल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक एजेंट के संपर्क में होने और संवेदनशील सैन्य सूचना रखने की बात कबूल की है।

आरोपी को पुलिस ने पकड़ा था, जिसके बाद खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने उससे पूछताछ की और बाद में सीआईडी (विशेष शाखा) द्वारा अधिकारिक गोपनीय अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के सम्पर्क में था और सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय सेना से संबंधित जानकारी साझा कर रहा था। उन्होंने बताया कि ‘भारतीय सेना से संबंधित कुछ दस्तावेज भी उसके मोबाइल फोन से बरामद किए गए है।’ सत्यनारायण पालीवाल को गिरफ्तार करने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया है। उसे उत्तर प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक रिटायर्ड सैनिक है, जिसे उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ में सैन्य खुफिया (एमआई) यूनिट से मिले इनपुट के बाद गिरफ्तार किया। पूर्व सैनिक कथित तौर पर कराची में स्थित पाकिस्तानी खुफिया संचालकों के लिए काम कर रहा था। जानकारी के अनुसार, पिछले नवंबर में लखनऊ एमआई के अधिकारियों को जासूसी गतिविधियों में शर्मा की ‘भागीदारी’ के बारे में इनपुट मिले थे। हापुड़ जिले के बिहुनी गांव में अपने पैतृक घर से गिरफ्तारी के बाद शर्मा ने जासूसी की बात कबूल ली।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video