स्वतंत्रता दिवस पर मेधावी छात्र ,छात्राओ ,पर्यावरण प्रहरियों को किया जाएगा सम्मानित

Deepak Sharma

Updated on:

गाजियाबाद /अतुल्यलोकतंत्र : अभय खण्ड तीन स्थित इंदिरा पुरम एजुकेशन सेंटर में आल रैजिडैंट्स वैलफेयर ऐसोसिएशन, अभय खण्ड की एक बैठक सी. एम. शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत ने बताया कि बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मदर डेयरी के समीप तिरंगा चौक, अभय खण्ड तीन में 12 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र -छात्राओं, अपने सेवाकाल में उत्कृष्ठ योगदान देकर कीर्तिमान स्थापित करने वाले 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर पर्यावरण रक्षा हेतु अपनी सेवायें देने वाले पर्यावरण प्रहरियों को सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में सर्वश्री राजेन्द्र सिंह रौतेला, डी. के. सिंह, भूपेंन्द्र कुमार,बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्वश्री राजेन्द्र रौतेला, जगमोहन सिंह रावत, खजान पंत एवं कमल लखेड़ा की चार सदस्यीय समिति सम्मानित किये जाने वाले विशिष्ट जनों का निर्णय करेगी।

Leave a Comment