कन्नौज में ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे 4 लोगों की ली जान, 3 घायल

Deepak Sharma

कन्नौज/अतुल्यलोकतंत्र :उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक ट्रक पलटने से सड़के किनारे सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी नागेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि घटना गुरसहायगंज कोतवाली के सराय प्रयाग की है। जीटी रोड पर सोनेलाल अपनी पत्नी गुड्डी और दो बच्चों के साथ घर के बाहर सो रहा था। पास में ही पड़ोस के तीन लोग भी लेटे हुए थे। जिसमें सोनेलाल गिहार , उनकी पत्नी गुड़िया तथा परिवार के ही दो बच्चे साहिल व हब्बू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिश्तेदार रंजीत, श्यामू व देवा पुत्र सोनेलाल घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Leave a Comment