उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। इन सब के बीच एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या समाजवादी पार्टी के साथ उनका गठबंधन हो सकता है। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि वह जसवंत नगर की सीट उनके लिए छोड़ देंगे। इसके अलावा कुछ संभावना होगी तो देखा जाएगा। उसी चैनल के कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने यह कहा था कि वह चाचा होने के नाते अखिलेश यादव का आशीर्वाद देने के लिए वक्त मांगते हैं लेकिन अब तक नहीं मिला। इस सवाल के जवाब में सीधे तौर पर अखिलेश यादव ने कहा कि फिलहाल मिलना मुश्किल है। फोन पर बात हो सकती है। मुलाकात होती है तो वह मुख्यमंत्री की तारीफ करने लगते हैं।दूसरी ओर चैनल के कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव की तारीफ कर दी। योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव को अखिलेश यादव से बड़ा यादव नेता बताया। इन सब के बीच माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में अभी बड़ा ट्विस्ट होना बाकी है। भाजपा शिवपाल यादव को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है तो वही अखिलेश यह चुनाव भी शिवपाल के बगैर ही लड़ना चाहते हैं। मुलायम परिवार का झगड़ा फिलहाल सुलझा नहीं है।
शिवपाल को लेकर बाकी है यूपी की राजनीति में ट्विस्ट, अखिलेश ने मुलाकात से किया इनकार, योगी ने बताया बड़ा यादव नेता
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

