उत्तराखंड के टिहरी में स्कूल बस खाई में गिरी, 9 बच्चों की मौत

Uttarakhand/Atulya Loktantra : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक स्कूली बस खाई में गिर गई है. टिहरी के कांगसाली में मंगलवार को हुए इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है. स्कूल की मिनी बस में 18 बच्चे सवार थे. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा टिहरी गढ़वाल के लबगांव के कनसाली में हुआ था. सभी बच्चे मिनी बस में सवार थे. घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची है. घटनास्थल पर पहुंची बचाव टीम खाई में गिरे बच्चों को बाहर निकालने के लिए नीचे उतरी, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया. घायल बच्चों को तत्काल एंबुलेंस और स्थानीय लोगों को मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस बस हादसे में कुछ बच्चों को हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटों आई हैं. बच्चों का इलाज जारी है. मृत बच्चों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video