Uttarakhand/Atulya Loktantra : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक स्कूली बस खाई में गिर गई है. टिहरी के कांगसाली में मंगलवार को हुए इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है. स्कूल की मिनी बस में 18 बच्चे सवार थे. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा टिहरी गढ़वाल के लबगांव के कनसाली में हुआ था. सभी बच्चे मिनी बस में सवार थे. घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची है. घटनास्थल पर पहुंची बचाव टीम खाई में गिरे बच्चों को बाहर निकालने के लिए नीचे उतरी, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया. घायल बच्चों को तत्काल एंबुलेंस और स्थानीय लोगों को मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस बस हादसे में कुछ बच्चों को हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटों आई हैं. बच्चों का इलाज जारी है. मृत बच्चों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
Please Leave a News Review