•QC MAS : Asolear Educationn के चौथे अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहे क्रिकेटर विनय गलेटिया
नोएडा (अतुल्य लोकतंत्र) : ग्रेटर नोएडा के सैक्टर 151 स्थित जे पी अमन आर्केड में असोलेयर एजुकेशन: QC MAS का चौथा भव्य अवार्ड समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन क्रिकेटर विनय गलेटिया ने शिरकत की । वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतुल्य लोकतंत्र मीडिया के मुख्य संपादक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुछ दे कर असोलियर एजूकेशन की प्रमुख कुसुम कुशवाहा ने स्वागत किया। तत्पश्चात असोलेयर ग्रुप के प्रबंध निदेशक संदीप कुशवाहा ने आए हुए अतिथियों, बच्चों और उनके माता पिता को संबोधित किया।
असोलेयर ग्रुप के प्रबंध निदेशक संदीप कुशवाहा ने बताया कि असोलियर एजुकेशन विगत 10 वर्षों से बच्चों को ABCUS की शिक्षा दे रहा है जिसके अंतर्गत बच्चों को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के उपयोग के बिना जल्दी और सटीक रूप से मानसिक गणना करने के लिए मस्तिष्क को सक्षम करता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ असोलियर ग्रुप फार्मा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है और कई तरह की दवाइयों का उत्पादन कर रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को , विजेताओं को उनके अलग अलग कौशल के अनुसार सर्टिफिकेट, ट्राफी ,चेक इत्यादि मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों दिए गए।
प्रतियोगिता 8 मिनट की थी। जिसमें छात्रों को बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के मदद या उपयोग के बिना मानसिक रूप से 200 प्रश्न पूरे करने होते हैं।
दिल्ली से आदित्य प्रताप सिंह प्रतियोगिता में चैंपियन बने।
दिल्ली और नोएडा से कुल 50 प्रतिभागी थे। दिल्ली और नोएडा के प्रतिभागी आदित्य प्रताप सिंह,अयांश जोशी, देव सिंह,हृतिष् कुमार शर्मा,अनन्या राय, अनुध्या शर्मा,नावेंदु, अनमोल त्रिपाठी,रौनक राघव,वंश ढिलोर, अवंतिका त्रिवेदी, सुहानी जैन, अनहद जैन, पार्थ सिंह, तकश्वि त्रिपाठी, उर्वशी उपाध्याय, रचित गुप्ता, रुही खेमानी, रूहां खेमानी, सभी विजेता रहे।
इसके अलावा इस बार Asolear®Education-QC MAS® ABACUS CLASSES से स्नातक देव सिंह खाती बने।
अपने संबोधन में क्रिकेटर विनय गलेटिया ने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया और बच्चों को जीवन, शिक्षा के महत्व एवं कामयाबी के सूत्र दिए।
उन्होंने ये भी विशेष तौर पर कहा कि जिंदगी में जो भी कार्य करें सिद्दत से करें ये बहुत बड़ी बात है।
वहीं पत्रकार दीपक शर्मा ने भी अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए बच्चों को अनुशासन और समय का महत्व समझाया।
कार्यक्रम में असोलेयर की समस्त टीम उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में कम्पनी प्रमुख संदीप कुशवाहा ने सभी आए हुए लोगों का एवं अतिथियों का विशेष आभार व्यक्त किया।

