घरो मे चोरी करने वाले आरोपी धारा और देव को गिरफतार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
फरीदाबाद:- क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने घरों में चोरी करने वाले दो आरोपी धारा और देव को गिरफतार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपियों ने फरीदाबाद मे चोरी की 9 वारदातो को अन्जाम देने का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धारा सिंह उर्फ देव निवासी गांव बिराटिया नगला जिला बदायूं यूपी हाल भारत कॉलोनी फरीदाबाद तथा सुधीर उर्फ़…

