KMP expressway से लौट रहे व्यक्तियों से हथियारों के बल पर लूटपाट एवं मारपीट, धमकी देने वाले तीन आरोपियों पर CIA palwal ने कसा शिकंजा
पलवल:अतुल्य लोकतंत्र / मुकेश बघेल • सीआईए पलवल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की केएमपी होते हुए भूसा बेचकर लौट रहे व्यक्तियों से लूटपाट करने वाले आरोपी अभी भी केएमपी पुल मंडकोला क्षेत्र में अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हुए हैं। इस सूचना पर उप…

