गुरूग्राम में सन् -2050 तक नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य , जीएमडीए बना रहा एक्शन प्लान
•गुरूग्राम में लक्ष्य प्राप्ति को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित गुरूग्राम ( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल / गुरूग्राम में सन् -2050 तक ‘नेट जीरों उत्सर्जन‘ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक्शन प्लान बनाई जाएगी। यह कार्य गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा मार्च-2023 तक किया जाएगा जिसमें ‘द सेलेशियल अर्थ‘ और ‘शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन‘ तकनीकी सहयोग…

