जोनल युवा महोत्सव में आई. एल. आर. जसाना की धूम
Faridabad: महर्षि दयानंद विश्वविद्यलय रोहतक में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में आई. एल. आर. जसाना, फरीदाबाद के छात्र छात्राओं ने संस्कृत नाटिका में तृतीय स्थान प्राप्त करके संस्थान को गौरवान्वित किया I इंद्र की भूमिका निभाने वाले छात्र गजेंदर सिंह राठौर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला I संस्थान के निदेशक डॉ रवि हांडा, प्राचार्य डॉ गिरीश चंद्र राय…

