मोस्ट वांटेड को क्राइम ब्रांच ने दबोचा:दो लाख का इनामी मनोज मांगरिया पांच दिन की पुलिस रिमांड पर, UK से पुलिस बरामद करेगी गाड़ी और पिस्टल
मोस्ट वांटेड एवं दो लाख के इनामी बदमाश मनोज मांगरिया को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस इससे उत्तराखंड जाकर फार्च्यनर गाड़ी व पिस्टल बरामद करेगी। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद 13 अप्रैल को फिर से कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि बुधवार को वह फरीदपुर गांव में…

