हे भगवान! क्या मां ऐसी भी हो सकती है:जिसे 9 महीने कोख में पाला, उसी बेटी को अपनाने से इंकार कर दिया, बाल संरक्षण विभाग को सौंपी गई नवजात
मां तो भगवान का दूसरा रूप होती है, लेकिन एक मां ऐसी भी हो सकती है, कोई यकीन नहीं कर पाएगा। 9 महीने कोख में रखकर जिसे दुनिया में ले आई, उसी को अपनाने से इंकार कर दिया। परिजन कहते हैं कि हम बच्ची को पाल नहीं सकते, इसलिए उसे बाल संरक्षण विभाग को सौंप दिया। मामला हरियाणा के फतेहाबाद…
महामारी ने कोरोना योद्धाओं को भी नहीं बख्शा:हरियाणा में 2 DSP और 21 पुलिस जवानों की जान ले चुका है संक्रमण, हर 12वां पुलिसकर्मी संक्रमित
कोरोना के खतरे के बीच लोग जहां घरों में कैद हैं, वहां सड़कों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान भी संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं। वे न केवल पॉजिटिव हो रहे हैं, बल्कि अपनी जान भी गंवा रहे हैं। नारनौल में RAT सचिव पद पर कार्यरत DSP विरेंद्र सिंह को कोरोना ने लील लिया है। वे रोहतक के…

