4 जून को लोकनायक सेतु के समीप छठ घाट पर वृक्षारोपण होगा–अभय सिन्हा
गाजियाबाद ( अतुल्य लोकतंत्र ):विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली के आईटीओ स्थित लोकनायक सेतु के समीप छठ घाट पर देश के भूले-विसरे नायकों और आजादी के आंदोलन के महानायकों की स्मृति में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इस अवसर पर देश के नामी-गिरामी पर्यावरणविद, जल विशेषज्ञ, नदी विशेषज्ञ, यमुना मिशन आदि पर्यावरण व जल संरक्षण में…

