हरियाणा की गोल्डन गर्ल का अनोखा संघर्ष, कर्ज लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप गई, अब मजदूरी से चुका रही किस्त
रोहतक। स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की गोल्डन गर्ल कही जाने वाली हरियाणा की सुनीता और उसके परिवार के संघर्ष की कहानी अनोखी है। यह कहानी गरीबी और बुरे हालात के बीच अपनी मंजिल हासिल करने की है। लेकिन, खेल और खिलाडि़याें के दावे पर सवाल भी उठाती है। विश्व चैंंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली यह बेटी अब मजदूरी करने को मजबूर…

