जानलेवा बनी गले के बीचोंबीच बंद नली को लेजर और स्टेंट से खोला
एस.एस.बी. अस्पताल के डाक्टर दानिश जमाल ने सफलतापूर्वक की जटिल सर्जरी फरीदाबाद। सांस में घुटन एवं छाती में दर्द की शिकायत को लेकर एस.एस.बी. अस्पताल में आए एक 35 वर्षीय मरीज के गले के बीचोंबीच जानलेवा बनी बंद नली को डाक्टरों ने लेजर और स्टेट के जरिए खोलकर मरीज की नया जीवन दिया। यह कठिन सर्जरी अस्पताल के वरिष्ठ श्वास रोग…

