साई धाम में मिट्टी की रक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन
फ रीदाबाद 11 मई: साई धाम फ रीदाबाद में ईशा फाउंडेशन के तत्वधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों को मिट्टी की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। ईशा फाउंडेशन से आई तुलिका ने बच्चों को बताया कि मिट्टी की ऊपरी परत 12 से.मी. से 15 से.मी. तक प्रदूषण के कारण अपनी उर्बरक क्षमता खोती चली जा रही है। जिसके लिए…

