2020 यूपी में होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

New Delhi/Atulya Loktantra : यूपी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अगले साल 28 फरवरी से 1 मार्च तक वाराणसी (काशी) में आयोजित किया जाएगा। राजनीतिक गणमान्य व्यक्ति सुरेश भैयाजी जोशी (सीनियर सेक्रेटरी, आरएसएस), श्रीओम बिड़ला (स्पीकर, भारत की संसद, एलएस), श्रीपाद येसो नाइक (मंत्री, भारत सरकार), बी. एस. येदियुरप्पा (सीएम, कर्नाटक) ने 16 अगस्त, 2019 को इस त्योहार को ऑनलाइन लॉन्च किया। यह फिल्म महोत्सव दुनिया भर के निर्देशकों, अभिनेताओं और लेखकों का गवाह बनेगा।

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म महोत्सव उत्तर प्रदेश के पर्यटन और विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। यह यूपी में कला, संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन से जुड़े स्थानों को प्रस्तुत करेगा, यह डॉ. एचएचआर नागेंद्र के कुषल मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय महोत्सव में विदेशी फीचर और लघु फिल्मों का प्रदर्षन किया जाएगा।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video