Faridabad/Atulya Loktantra : सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को अमल में लाने हेतु अतिरिक्त उपायुक्त कम सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार बाईपास रोड पर सब इंस्पेक्टर धन प्रकाश के साथ सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने अनेकों बसों का निरीक्षण किया तथा बिना सीट बेल्ट पाए जाने वाले बस ड्राइवरों का चालान भी किया.
बस में फर्स्ट एड बॉक्स अग्नि बुझाने वाला यंत्र की विशेष जानकारी दी सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहनों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया तथा चार पहिया वाहनों में सफर करने वाले यात्रियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत मूल मंत्र दिए ताकि सड़क दुर्घटना में हताहत होने वाले तथा मरने वालों की संख्या में गिरावट लाई जा सके.
सड़क का प्रयोग करने वाले सभी लोगों को भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए नए नियमों की जानकारी भी दी और निवेदन किया की यातायात के नियमों की पालना करके हम अपनी यात्रा को शुगम सरल और सुखदायक बना सकते हैं तथा अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंच सकते हैं लेकिन जो लोग नियमों को ताक पर रखकर चलते हैं उनका कोई भी पल अंतिम हो सकता है.
डॉ एम पी सिंह ने कहा कि दुर्घटना से देर भली जिनको जल्दी थी वह चले गए घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है यह सभी बातें मानव जीवन में बहुत महत्व रखती हैं यदि इन सभी बातों को हम अपने जहन में रखें तो यातायात पुलिस का सम्मान दिल से किया जा सकता है सरकार जो भी जनहित और राष्ट्रहित में नियम पारित करती है वह माननीय और सम्मानीय होते हैं उनका हमें दिल से सम्मान करना चाहिए तथा यातायात कर्मियों का साथ और सहयोग देना चाहिए