मिस्टर राइट की तलाश में सोनाक्षी, पार्टनर की कमी करती हैं महसूस

New Delhi/Atulya Loktantra : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की डेटिंग की खबरें कई बार सुर्खियों में रही हैं. सोनाक्षी के फिल्मी करियर में उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. लेकिन अब सोनाक्षी ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलकर बात की है. सोनाक्षी ने बताया कि वो किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं और वो अपनी जिंदगी में पार्टनर की कमी महसूस करती हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सोनाक्षी के ज्यादातर दोस्तों को उनका हमसफर मिल चुका है, लेकिन सोनाक्षी अभी भी अपने मिस्टर राइट की तलाश में हैं. सोनाक्षी अपनी जिंदगी में एक रिलेशनशिप और पार्टनर की कमी महसूस करती हैं. लेकिन सोनाक्षी का कहना है कि वो प्यार नहीं ढूंढ रही हैं, बल्कि वो चाहती हैं कि प्यार उन्हें ढूंढे.

सोनाक्षी ने कहा, ‘मेरे कई दोस्तों को उनके पार्टनर मिल चुके हैं और मैं उन सभी के लिए काफी खुश हूं. मुझे इस चीज का एहसास हो चुका है कि मैं जिस चीज का भी पीछा करती हूं वो मेरे हाथों से निकल जाता है. मैं एक आम लड़की की तरह हूं जो रोमांस और रिलेशनशिप के सपने देखती है. रिलेशनशिप में रहना मुझे काफी पसंद है और मैं जिंदगीभर किसी रिलेशनशिप में रह सकती हूं.’

सोनाक्षी ने बताया, ‘मैं अपनी जिंदगी में रिलेशनशिप की कमी महसूस करती हूं. लेकिन इस समय मैं प्यार नहीं ढूंढ रही हूं. प्यार को खुद चलकर मेरे पास आना होगा.’

बता दें कि बीते कुछ समय पहले IANS को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया था कि उनके पैरेंट्स चाहते हैं कि वो किसी सुशील लड़के को डेट करें. सोनाक्षी के पैरेंट्स नहीं चाहते हैं कि वो किसी बॉलीवुड स्टार को डेट करें. हालांकि सोनाक्षी ने ये भी बताया था कि वो पहले किसी एक्टर को डेट कर चुकी हैं और इसके बारे में किसी को पता ही नहीं है.

सोनाक्षी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी फिल्म खानदानी शफाखाना 2 अगस्त 2019 को रिलीज होने जा रही है. सोनाक्षी की इस फिल्म में बादशाह और वरुण शर्मा भी लीड रोल में होंगे. इसके अलावा सोनाक्षी मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल में भी नजर आएंगी. सोनाक्षी की ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसके अलावा सोनाक्षी सलमान खान के साथ एक बार फिर दबंग 3 में भी दिखेंगी.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video