Faridabad/Atulya Loktantra : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं ने डीएवी कालेज में चलाया सदस्यता अभियान इस अवसर पर जिला संयोजक राहुल राणा ने छात्रों को एवीबीपी के विचारधारा से अवगत कराया, बताया कि मुझे गर्व है उस विचाधारा पर जो देश के महापुरुष और देश की महान संस्कृति का सम्मान करते है।
समस्त युवाओं से आग्रह करता हूँ आईए एबीवीपी से जुड़कर राष्ट्रपुनः निर्माण में अपना योगदान दे। एवीबीपी सदस्यता अभियान भी चला रही है। जिसके तरह कालेज कैम्पस में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने बाले नए छात्र-छात्राओं को एबीवीपी से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचने के लिए सेल्फी विद कैंपस व सदस्यता अभियान के तहत कॉलेजों में परिषद के कार्यकर्ता जा कर छात्रों के साथ सेल्फी लेना।
व सदस्यता के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं।एनआईटी नगर सोशल मीडिया प्रमुख छविल शर्मा ने बताया कि सेल्फी विद कैंपस के माध्य्म से छात्रों के बीच जाकर एबीवीपी के बारे में बताना व छात्रों के बीच सेल्फी के माध्यम से प्रत्येक कैंपस में पहुंच ABVP रही है। छात्र परिषद से जुड़ने में काफी उत्सुक है। इस अवसर पर सदस्यता प्रमुख विश्वजीत सिंह, गौरव रोहिल्ला, माधव भड़ाना, कुनाल बैंसला, गौरव टोंगर, सचिन टोंगर, सोनू चौहान, चंदन झा, गौरव गर्ग, आदि अनेक उपस्थित रहे।