नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की सीटों के लिए मतदान सोमवार को नौ राज्यों के 71 निर्वाचन क्षेत्रों में होगा। इन सीटों के लिए शनिवार शाम प्रचार का शोर थम गया है। लेकिन आज प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। लोकसभा की 71 सीटों में से बिहार में पांच, झारखण्ड में तीन, मध्यप्रदेश में छह, महाराष्ट्र में 17, ओडि़सा में 6, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में 13-13 और पश्चिम बंगाल में 8 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले की अनंतनाग सीट पर भी इसी चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, 9 राज्यों में 71 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 12 करोड़ 79 लाख से अधिक मतदाता है। चौथे चरण में कई दिग्गजों सहित कुल 945 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा।
आयोग ने मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1 लाख 40 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं और साथ ही सुरक्षा के लिहाज से राज्य पुलिस बल के साथ ही अति संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया जाएगा।
Please Leave a News Review