Faridabad/Atulya Loktantra : दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक गांव में लगी खेतों में भयंकर आग से लगभग 6 एकड़ फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई। वहीं इस घटना स्थल के पड़ोसी गांव में भी आग ने करीब 8 एकड़ फसल को जलाकर राख कर दिया तथा बल्लभगढ़ के सोहना रोड पर कबाड़ गोदाम में लगी आग में भी काफी नुकसान होने का समाचार है। तीनों ही हादसों में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है।
रात के समय लगी यह बल्लभगढ़ के सोहना रोड और दिन के समय लगी आग बल्लभगढ़ के ही चांदपुर गांव में खेतों में लगी हुई दिखाई दे रही है। कबाड़ गोदाम में तो आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी लेकिन चांदपुर और बहादुरपुर गांव के खेतों में लगी आग के सही कारणों का पता नहीं चल सका।
सोहना रोड स्थित कबाड़ गोदाम में आग रात को लगी। चांदपुर गांव के नंबरदार पीड़ित रामकिशोर महेश्वरी की मानें तो दोपहर को उनके गांव में अचानक आग लग गई। जब तक उन्हें आग लगने की सूचना मिलती और वे खेतो में पहुंच पाते तो ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पूरे हादसे में उनकी फसल बच नहीं सके और इस फसल के जलने से पूरी फसल जलकर राख हो गई।