राजस्थान : फतेहपुर में ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, पेड़-पौधे भी जमे

File Photo

Fatehpur/Atulya Loktantra : राजस्थान में ठंड की मार दिनों दिन बढ़ रही है. शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन फतेहपुर में पारा माइनस में दर्ज किया गया. सोमवार को तापमान माइनस 2.6, मंगलवार को माइनस 3.2, बुधवार को माइनस 3 और गुरुवार को माइनस 4 डिग्री रहा. शुक्रवार को कड़ाके की सर्दी के कारण खुले इलाकों में पेड़, पौधों व वाहनों पर बर्फ जम गई. पाइपों में भी बर्फ जम गई.

31 दिसंबर का दिन पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक ठंडा रहा. फतेहपुर में तापमान -4 डिग्री रहा. कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम पर्यवेक्षक ओमप्रकाश कालश ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण तापमान में अभी गिरावट जारी रहेगी.

फतेहपुर में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड
फतेहपुर में 31 दिसंबर को पारा माइनस 4 तक पहुंच गया. ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 31 दिसंबर 2011 को पारा 0.9 डिग्री, 31 दिसंबर 2012 को पारा 1.7 डिग्री, 31 दिसंबर 2013 को 2.8 डिग्री, 31 दिसंबर 2014 को माइनस 0.5 डिग्री, 31 दिसंबर 2015 को 9.4 डिग्री, 31 दिसंबर 2016 को 5.4 डिग्री, 31 दिसंबर 2017 को 0.5 डिग्री, 31 दिसंबर 2018 को माइनस 0.5 डिग्री, 31 दिसंबर 2019 को 1.5 डिग्री और 31 दिसंबर 2020 को माइनस 4 डिग्री तापमान रहा.

कल से 4 जनवरी तक बारिश-ओलावृष्टि के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार से कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि संभव है. अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, धौलपुर समेत कई जगह बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. बारिश और ओलावृष्टि 4 जनवरी तक चलेगी.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video