New Delhi/Atulyaloktantra : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। करीब-करीब पार्टी छोड़ने वाली लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठकों में विधायकों का अपमान करते हैं। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल तक करते हैं। विधायक ने एक टीवी चैनल के पत्रकार से कहा कि केजरीवाल ने उनके एक सवाल के जवाब में कहा कि वो ‘क्या बक रही हैं’। दरअसल चांदनी चौक की विधायक से जब पूछा गया कि दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न पुरस्कार वापस लेने का प्रस्ताव जब लाया गया तब इसका खासा विरोध हुआ। विधायक ने खुद इसका विरोध किया। उन्होंने प्रस्ताव की कॉपी व्हाट्सएप ग्रुप में भी अपलोड कर दी है, तब केजरीवाल का क्या स्टैंड था?
विधायक ने कहा, ‘मैंने प्रस्ताव की कॉपी व्हाट्सएप ग्रुप में डालने के बाद आलाकमान से जानना चाहा कि पार्टी का क्या स्टैंड है? मेरे इस सवाल के जवाब में उन्होंने (केजरीवाल) ने कहा कि मैं क्या बक रही हूं। मुझे बहुत बुरा लगा।’ लांबा ने आगे बताया, ‘मैंने केजरीवाल से कहा कि मेरे बकने से पहले आपके विधायक जरनैल सिंह और सब लोग मीडिया में ब्रेकिंग बना चुके हैं। इसलिए इसका दोष मुझपे मत डालिए। सीएम ने मुझसे इस्तीफा मांग लिया और मैं भी तुरंत इसके लिए तैयार हो गई।’
एक सवाल के जवाब में आप विधायक अलका लांबा ने कहा, ‘केजरीवाल कई बार विधायकों को टुच्चा कह चुके हैं। उनकी औकात नहीं है, कह चुके हैं। पार्टी के एक सीनियर विधायक को गधा तक कहा गया। तब विधायक आंखों में आंसू लिए मीटिंग से बाहर आए थे। उन्होंने अपना इस्तीफा तक दे दिया था।’