भुवनेश्वर/आइजोल/ ईटानगर। कोविड-19 के ओडिशा में 1,864, मिजोरम में 653 और अरुणाचल प्रदेश में 480 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओडिशा में 1,864 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,65,715 हो गई। वहीं 68 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,445 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 1,082 मरीज पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं। वहीं 782 मामलों की जानकारी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद हुई। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 496 मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। वहीं कटक में 221 और बालासोर में 114 मामले सामने आए।
कोविड-19 के ओडिशा में 1,864, मिजोरम में 653 और अरुणाचल प्रदेश में 480 नए मामले
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

