देशभर में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। सोमवार को देशभर के सभी राज्यों में बारिश जारी है। दिल्ली के NH-48 पर कई जगह दो-दो किमी लंबा जाम लगा है। गाड़ियां घंटों से फंसी हुई हैं। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में तेज बारिश जारी है। इसके चलते बद्रीनाथ मार्ग कई जगहों पर बंद हैं।
इधर, मध्यप्रदेश में भी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। शहडोल में 24 घंटे में 4 इंच बारिश हुई। इससे 3000 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया और रेलवे स्टेशन में भी पानी भर गया।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। हालांकि, कुछ जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वालों को परेशानी हुई। NH-48 पर पानी भर गया, इसके चलते कई जगह दो-दो किमी लंबा जाम लग गया।
उत्तराखंड के चार जिलों टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में 7-8 जुलाई को भूस्खलन का हाई अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की संभावना है। सोमवार को भारी बारिश के चलते श्रीनगर और चमोली के पास कई जगह लैंडस्लाइड हुई, इससे बद्रीनाथ मार्ग बंद हो गया है।
गुजरात के नवसारी और कच्छ में भारी बारिश जारी है। इसके चलते नवसारी में पूर्णा नदी उफान पर है। वहीं, रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है। इसके अलावा कच्छ में भी तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है।

