हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार सुबह एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई। जिसमें जम्मू कश्मीर के 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को पहले सुन्नी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को IGMC शिमला रेफर किया गया है।
हादसा शिमला जिला के सुन्नी से लगभग 25 किलोमीटर दूर कुठारघाट जोलोग में हुआ। इस हादसे में जम्मू कश्मीर के रहने छह व्यक्तियों की जान गई है। 6 घायलों में 3 भी जम्मू के ही निवासी हैं।सूचना के अनुसार, कुठारघाट जोलोग से पिकअप गाड़ी सुबह के वक्त कश्मीरी मजदूरों को लेकर मंडी की ओर जा रही थी, जोकि सुन्नी को किंगल से जोड़ने वाले लिंक रोड पर सुबह 7 बजे कुठारघाट जोलोग में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरी पिकअप से निकालकर घायलों को सड़क पर लाई। यहां से सभी को सुन्नी अस्पताल पहुंचाया।
तीन ने मौके पर ही तोड़ा दम
तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य ने सुन्नी और IGMC शिमला ले जाते वक्त या अस्पताल में आखिरी सांस ली। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा रही है। इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

