राजकोट (अहमदाबाद)। गुजरात के राजकोट शहर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। गांधीग्राम थाने के निरीक्षक खुमानसिंह वाला ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को शहर के बाहरी इलाके में माधापुर चौक के पास हुई, जब मौके पर काम कर रही एक क्रेन ने पुल के एक खंभे को सहारा देने वाले कंक्रीट के ढांचे को टक्कर मार दी और इससे वह ढह गया। उन्होंने बताया कि मौके पर काम कर रहे दो मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए। पुल का निर्माण बस शुरू ही हुआ था।
राजकोट में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहा, दो मजदूर घायल
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

