आम आदमी पार्टी (AAP) ने जेल में बंद अपने विधायक चैतर वसावा को गुजरात के भरुच लोकसभा सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने नेत्रांग में रैली को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की। केजरीवाल राज्य के दो दिन के दौरे पर हैं।
चैतर वसावा गुजरात की देदियापाड़ा से पार्टी के एक मात्र विधायक हैं। वसावा फिलहाल वन विभाग से जुड़े एक मामले में जेल में बंद हैं।
चैतर के समर्थन में अरविंद केजरीवाल जनसभा करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा- यह आदिवासी समुदाय के सम्मान की लड़ाई है। हमें भाजपा को स्पष्ट संदेश देना है कि यह अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
केजरीवाल सोमवार को जेल में वसावा से मिलने जाएंगे। केजरीवाल शनिवार को गुजरात जाने वाले थे, लेकिन दिल्ली में 2024-25 के बजट की मीटिंग के चलते वे नहीं जा सके। इस तरह अब उनका गुजरात दौरा 3 दिन की बजाय 2 दिन का हो गया है।
केजरीवाल सोमवार को जेल में बंद विधायक से मुलाकात करेंगे अरविंद केजरीवाल सोमवार को जेल में बंद चैतर वसावा से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल शनिवार को गुजरात जाने वाले थे, लेकिन दिल्ली में 2024-25 के बजट की मीटिंग के चलते वे नहीं जा सके। इस तरह अब उनका गुजरात दौरा 3 दिन की बजाय 2 दिन का हो गया है।
चैतर वसावा पर नर्मदा जिले के वन विभाग के एक कर्मचारी को अपने घर बुलाकर पीटने के अलावा फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
4 नवंबर को FIR दर्ज होने के बाद वसावा फरार हो गए थे और हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने 15 दिसंबर को सरेंडर कर दिया था। वसावा तभी से जेल में हैं।

