आधुनिक युग में कैस लैश बनाने व ऑनलाइन पेमेंट करने को लेकर लोगों की सुविधाओं के लिए कई तरह के ऐप चले हैं। इनमें से एक फोनपे है, जिसको लेकर समय समय पर कई तरह की जानकारियां लोगों को दी जाती है। वहीं, अब ग्रॉसरी स्टोर्स से सामान खरीदने, पानी और बिजली का बिल भरने, गैस सिलिंडर बुक करने, मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने या ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप फोनपे वॉलेट (PhonePe Wallet) का यूज करते हैं। कई यूजर्स क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से फोनपे वॉलेट में मनी लोड करके छोटी-बड़ी ट्रांजैक्शन धड़ल्ले से करते हैं। अब फोनपे वॉलेट यूजर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल, अब फोनपे का यूज करना महंगा हो गया है।
Phonepe wallet यूजर्स के लिए बुरी खबर, क्रेडिट कार्ड से PhonePe वॉलेट में पैसे ऐड करना हुआ महंगा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

