BJP सांसद ने दिया ‘राहुल गांधी की दादी और अम्मा’ पर आपत्तिजनक बयान

Mahoba (UP)/Atulya Loktantra : लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार के बहाने विरोधियों पर खूब बदजुबानी की जा रही है। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष कोई भी पीछे नहीं है। अब महोबा में एटा से BJP सांसद राजवीर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी दादी (इंदिरा गांधी) और मां (सोनिया गांधी) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस कह रही है कि शौचालय की बात कर रहे हैं, बड़ा छोटा दिमाग है। राहुल जी अगर आपकी दादी या अम्मा कभी खेत में लोटा ले कर गईं होती तब आपको मालूम पड़ता।’

भले ही इस बयान में सांसद राजवीर सिंह ने राहुल गांधी के अलावा किसी का नाम नहीं लिया लेकिन दादी और अम्मा शब्द के इस्तेमाल से जाहिर है कि कि बीजेपी सासंद की यह टिप्पणी सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी को लेकर है। उन्होंने ये बयान 27 अप्रैल (शनिवार) को दिया था। बता दें कि राजवीर सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार शनिवार को थम गया, वहीं आज से पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। अभी तक तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अब चौथे चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को, पांचवें चरण की 6 मई को, छठे चरण की 12 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी। फिर, 23 मई को परिणाम घोषित होंगे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video