बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में सोमवार को मुंबई पुलिस ने बताया कि बेटा जीशान सिद्दीकी भी शूटर्स के निशाने पर था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया है।
आरोपी ने बताया कि उन्हें बाबा सिद्दीकी और जीशान दोनों को गोली मारने के आदेश मिले थे, कहा गया था कि जो मिले उसे मार दो। कुछ दिन पहले जीशान को धमकी भी दी गई थी।
पुलिस ने कुर्ला स्थित उस कमरे की भी छानबीन की, जहां आरोपी एक महीने तक ठहरे थे। यहीं पर मर्डर की साजिश रची गई।
दैनिक भास्कर ने 13 अक्टूबर को ही यह खुलासा कर दिया था कि जीशान सिद्दीकी भी निशाने पर थे। एक फोन कॉल की वजह से बच गए नहीं तो उनकी भी जान जा सकती थी।
केस में अब तक 6 आरोपियों धर्मराज, शिव कुमार, गुरमेल, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और प्रवीण लोनकर के नाम सामने आए हैं। धर्मराज, गुरमेल और प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया गया है।
धर्मराज और गुरमेल को 13 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां धर्मराज ने कोर्ट से कहा था कि वो नाबालिग है। बोन टेस्ट में उसका ये दावा खारिज हो गया। गुरमेल के अलावा प्रवीण लोनकर को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बाबा सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है।
12 अक्टूबर की रात NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के टिकट पर 3 बार बांद्रा से विधायक बने। फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के साथ जुड़े थे।
- ऑटो से उतरे शूटर, 6 गोलियां मारीं
पुलिस ने 13 अक्टूबर को बताया कि ऑटो से उतरे शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी का मर्डर किया था। सिद्दीकी पर 6 राउंड फायर किए गए थे। इनमें से 3 गोलियां सिद्दीकी को लगी थी। फायर 9.9 mm की पिस्टल से किया गया। लॉरेंस गैंग अक्सर इन्हीं पिस्टल का इस्तेमाल करता है। 3 शूटर्स ने सिद्दीकी पर फायरिंग की थी। - सिर्फ 3-4 लोग नहीं 10-15 का ग्रुप मर्डर में शामिल
भास्कर को सूत्रों ने बताया कि सिद्दीकी मर्डर में 3-4 लोग नहीं, 10-15 लोगों का पूरा ग्रुप शामिल था। सिद्दीकी जब बेटे के दफ्तर से बाहर आ रहे थे, तब इस ग्रुप ने सिद्दीकी से पूछा था कि क्या हमारे साथ दशहरा नहीं मनाएंगे। सिद्दीकी उनके साथ सेलिब्रेशन में शामिल हुए, जब वे अपनी कार की अगली सीट पर बैठने लगे तो पटाखों की आवाज के बीच उन पर फायरिंग की गई। - बेटे जीशान की भी हत्या हो सकती थी
भास्कर को सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी और उनका बेटा जीशान एक साथ बांद्रा स्थित दफ्तर से बाहर निकले थे, लेकिन हत्या से ठीक पहले जीशान के पास एक फोन आया और वो वापस अपने दफ्तर आ गए। इसी दौरान सिद्दीकी पर फायरिंग की गई। सूत्रों ने बताया कि जीशान का एक री-डेवलपमेंट को लेकर विवाद चल रहा था। अब पुलिस ने पुष्टि कर दी है कि बाबा सिद्दीकी के साथ जीशान सिद्दीकी के मर्डर के ऑर्डर भी शूटर्स को दिए गए थे।
घटना के दो दिन बाद सोमवार को एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बाबा पर हुई गोलीबारी में एक अन्य शख्स भी घायल हुआ है। हालांकि, बाबा सिद्दीकी से उसका कोई संबंध नहीं है। इस व्यक्ति बारे में अभी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।
- आरोपियों के कमरे का वीडियो सामने आया
जांच में पता चला है कि मुंबई के कुर्ला इलाके में एक कमरा किराए पर लिया गया था। यहीं तीनों आरोपी शूटर शिवकुमार, धर्मराज और गुरमेल एक महीने से ठहरे थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश भी यहीं रची गई थी।

