Punjab Politics: पंजाब में मुख्यमंत्री(Chief Minister) पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह(Captain Amarinder Singh) का इस्तीफा(Resignation) लेने के बाद अब उनके करीबियों के भी पर कतरने की तैयारी है। नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(New Chief Minister Charanjit Singh Channi) के मंत्रिमंडल(Mantrimandal) के चेहरों को लेकर मंगलवार को दिल्ली में दिन भर मंथन का दौर चला। इस मंथन से साफ हो गया है कि कैप्टन के करीबियों को किनारे लगाने की तैयारी की जा रही है। अपने मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा करने के लिए चन्नी कल दोपहर दिल्ली पहुंचे थे।
पंजाब में कैप्टन को अभी और लगेंगे झटके, कई करीबियों को नहीं मिलेगी चन्नी कैबिनेट में जगह
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

