Congress Twitter Lock : ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट (Congress Official Twitter) को भी लॉक कर दिया है, इससे पहले ट्विटर ने बड़े नेताओं (Congress Leader Twitter) का अकाउंट लॉक किया था जिनमें कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala), पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन (Ajay Maken), दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मणिकम टैगोर, असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट शामिल हैं। सबसे पहले ट्विटर ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट लॉक किया था। ट्विटर की यह कार्रवाई दिल्ली में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और मामले में उसके परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में की गई है।
Congress Twitter Lock: कांग्रेस से जुड़े ये सभी ट्विटर अकाउंट लाॅक, क्यों लगी रोक, पार्टी ने जारी किया बयान
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

