Crude Oil Crisis : तेल के कीमतों की बढ़ोतरी थमती नजर नहीं आ रही है, ताजा घटनाक्रम के बाद तेल के दामों में और बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है। इस बार यह संकट आने का कारण तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक प्लस देश प्लस देशों के बीच प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर कोई रजामंदी न बन पाना है। सऊदी अरब और यूएई में आउटपुट डील को लेकर ठन गई है। दोनों देशों की तकरार का तेल की कीमतों पर असर भी दिखा। सोमवार को कच्चे तेल का दाम लगभग 77 डॉलर प्रति बैरल रहा। जो 2018 के बाद से सबसे अधिक है। कई बैंको ने हाल ही में 80 डॉलर प्रति बैरल तेल की कीमत रहने का अनुमान लगाया था।
सऊदी अरब और यूएई में आउटपुट डील को लेकर ठनी, भारत में और बढ़ सकते तेल के दाम
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

