Electricity Amendment Bill : देभ भर में मंगलवार (10 अगस्त) को बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी दी है। जिसमें करीब 15 लाख कर्मचारी शामिल होंगे और अपना विरोध जताएंगे। बिजल कर्मचारी विद्युत संशोधन बिल 2021 (Electricity (Amendment) Bill 2021) का विरोध कर रहे हैं और उसी के खिलाफ 10 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आवाहन किया है। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से देशभर में बिजली कट की समस्या खड़ी हो सकती है। बता दें इस वक्त संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और केंद्र सरकार संसद में बिजली संशोधन विधेयक 2021 पेश करने का फैसला किया है। इसी को लेकर देशभर के बिजली कर्मचारी अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
Electricity Amendment Bill : नया विद्युत बिल क्या है, बिजली कर्मी क्यों कर रहे विरोध, हो सकती है बत्ती गुल
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

