Expressways In India: उत्तर प्रदेश की सियासत में शायद पहला अवसर हो कि विकास के सवाल पर दो दल आपने सामने हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ( द्रुतमार्ग) का मंगलवार यानी 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लोकार्पण (Purvanchal Expressway Inauguration) करेंगे। पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस उपलब्धि को अपना बताते नहीं थक रहे हैं। जबकि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार भी इस पर कम इतराती नज़र नहीं आ रही है। इस मेगा प्रोजेक्ट पर अपनी पीठ थपथपाना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आँखों में चढ़ जाना किसे नहीं सुहायेगा। वह भी एक नहीं कई एक्सप्रेस वे का निर्माण करके।
2017 तक थे सिर्फ 200 किमी एक्सप्रेस-वे, 2022 तक 18,637 किलोमीटर और भी बन जायेंगे
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

