Ghazipur Border : गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की हटने का सिलसिला कल 15 दिसंबर से शुरू होगा। लेकिन वहां हटने से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) एक मेगा शो का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसका नाम दिया गया है ‘फतेह मार्च’ (Fateh March) राकेश टिकैत ने ट्वीट कर किसानों से अपील की है कि जिस तरह से उन्होंने किसान आंदोलन को सफल बनाया और उनकी जीत हुई। उसी तरह ‘फतेह मार्च’ (Fateh March) को भी सफल बनाकर किसान कौम का नाम इतिहास में दर्ज कराकर यहां से रवाना हों। जिसका एक पोस्टर भी उन्होंने जरी किया है।
किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत का फतेह मार्च, देशभर के किसानों से शामिल होने की अपील, एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

