नई दिल्ली: कोरोना की ताजा लहर में राजधानी की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई हैं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल यहां तक कि संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों के बड़ी संख्या में वायरस से संक्रमित होने की खबरों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। जब डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं ऐसे में आम मरीजों की सुध कौन लेगा। ताजा खबरों में कहा जा रहा है कि तमाम जगह ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ऐसे में क्या वजह है जो डॉक्टर इतनी बड़ी तादाद में संक्रमित हो रहे हैं। इस संबंध में जब पड़ताल की गई तो कई चौंका देने वाली जानकारियां सामने आईं।
सैकड़ों डाॅक्टर कोरोना की चपेट में, ये हो सकती है बड़ी वजह
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

