भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल होने जा रहा है जो गहरे समुद्र में जाने की क्षमता रखते हैं। भारत अब अपना “डीप सी मिशन”(“Deep Sea Mission”) लांच करने वाला है। इस मिशन को हरी झंडी मिल गई है और अब समुद्र में 6000 मीटर की गहराई तक गोता लगाने वाले यान को डेवलप किया जाएगा। ये समुद्र तल में गोताखोरों को ले जाएगा और वहां कीमती धातुओं की खोज की जाएगी। अगर भारत ने ऐसे पनडुब्बी यान को बनाने में सफलता हासिल कर ली तो वह चुनिंदा देशों के ग्रुप में शामिल हो जाएगा। अभी बहुत कम देश ऐसा यान और मिशन सफलतापूर्वक तैयार कर पाए हैं।
“India Deep Sea Mission”: गहरे समुद्र में गोता लगाएगा भारत, होगी कीमती धातुओं की खोज
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

